PhonePe क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं | PhonePe की पूरी जानकारी हिंदी में

PhonePe क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं | phonepe kya hai or ise kaise use karte hai 

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम यह देखने वाले हैं कि PhonePe क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं ! PhonePe की पूरी जानकारी हिंदी में फोन में क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करना है। दोस्तों आज के समय में लगभग सभी लोगों का झुकाव ऑनलाइन बैंकिंग की ओर काफी बढ़ गया है. 

ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल शॉपिंग करने या पैसे ट्रांसफर करने के लिए करते हैं। ऐसा ही एक एप्लीकेशन है Phone Pe ! आज हम इस बारे में हैं कि PhonePe क्या है, PhonePe के संस्थापक, PhonePe अकाउंट कैसे बनाएं, PhonePe का उपयोग कैसे करें, फोन पर केवाईसी कैसे करें, PhonePe से पैसे कैसे ट्रांसफर करें,

 PhonePe से रिचार्ज कैसे करें, कैसे करें फोन पर क्यूआर बनाएं फोन पर पासवर्ड कैसे बदलें, फोन पर ट्रांजैक्शन हिस्ट्री कैसे चेक करें और PhonePe इस्तेमाल करने के फायदे इन सभी सवालों की जानकारी देने वाले हैं!

 

PhonePe%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588%2B%25E0%25A4%2594%25E0%25A4%25B0%2B%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AE%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25B2%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%2582

Phonepe क्या है Phonepe किसने बनाया?

 PhonePe एक यूपीआई आधारित ऐप है। जिसे हम डिजिटल वॉलेट भी कह सकते हैं। PhonePe एप्लिकेशन की मदद से आप मोबाइल रिचार्ज, बिल भरना, डिश रिचार्ज, मनी ट्रांसफर, बिल भुगतान और बहुत कुछ कर सकते हैं। फोनपे एप को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप 10 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है।

 और इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं! दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि PhonePe एक भारतीय एप्लीकेशन है। और इसे इंडियन डेवलपर ने बनाया है। इस ऐप को समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर ने बनाया है।

 दोस्तों अगर इसकी लॉन्चिंग डेट की बात करें तो इस एप्लीकेशन को 2015  में लॉन्च किया गया था। और आज के समय में इस एप्लीकेशन को 11  करोड़ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं!

 

PhonePe कैसे Use करें – PhonePe का उपयोग कैसे करें  

PhonePe का उपयोग कैसे करें  दोस्तों फोन पर इस्तेमाल करना बहुत ही आसान और सुरक्षित है। PhonePe का उपयोग करने के लिए आपके बैंक खाते से जो भी मोबाइल नंबर जुड़ा है, वह मोबाइल नंबर आपके मोबाइल फोन में होना चाहिए।

 इसमें 1 रुपये से ज्यादा का बैलेंस होना चाहिए और उस बैंक का एटीएम कार्ड होना भी जरूरी है। इसके बाद आपको गूगल प्ले स्टोर से फोन में एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद आपको अपना PhonePe अकाउंट बनाना है। 

फ़ोन पे अकाउंट बनाने के लिए पूरी प्रक्रिया का विवरण नीचे दिया गया है। Website उसकी मदद से आपको अपने फोन में अकाउंट बनाना होगा! अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को PhonePe से लिंक करना होगा। खाता जोड़ने के बाद, आप फोन पर उपयोग कर सकते हैं। 

आप अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, डिश रिचार्ज कर सकते हैं, बिल का भुगतान कर सकते हैं, पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और साथ ही बिजली बिल का भुगतान भी कर सकते हैं। 

 

PhonePe अकाउंट कैसे बनाये ?

 Step 1.  सबसे पहले आपको फोन में गूगल प्ले स्टोर से एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा और ऐप को ओपन करना होगा।

Step 2.  ओपन करने के बाद आपके सामने मोबाइल नंबर का ऑप्शन आएगा आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। आपको वह मोबाइल नंबर डालना है जो आपके बैंक खाते से जुड़ा है, नंबर डालने के बाद आपको करना है।

Step 3.  इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, आपको उस ओटीपी को डालकर करना है।

Step 4.  इसके बाद आपके सामने PhonePe का होम पेज खुल जाएगा, इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट फोन अकाउंट से जोड़ना होगा, इसके लिए आपको सबसे ऊपर Add Bank Account का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको करना है इस पर क्लिक करें।

Step 5.  क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी बैंक के नाम आ जाएंगे, आपको अपने बैंक का चयन करना है। और जानकारी भरनी होगी, आपका अकाउंट PhonePe से लिंक हो जाएगा।

Step 6.  इन सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा, पूरा अकाउंट बनाने के लिए आपको केवाईसी करना होगा। केवाईसी करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

PhonePe%2B%25E0%25A4%2585%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2589%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AF%25E0%25A5%2587

PhonePe KYC कैसे करें ?

दोस्तों फोन पर पूरी प्रोफाइल बनाने के लिए केवाईसी करना बहुत जरूरी है। जिसकी मदद से आप फोन पर वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन पर केवाईसी करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले प्रोफाइल ऑप्शन में जाना होगा। प्रोफाइल में जाने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करना होगा। 

स्क्रॉल करने के बाद आपके सामने एक ऑप्शन आएगा उस पर आपको अपना kyc पूरा करने के लिए क्लिक करना है ! क्लिक करने के बाद आपके सामने अमाउंट का ऑप्शन आएगा। यानी आप अपने फोन के वॉलेट में कितनी रकम डालना चाहते हैं। अमाउंट डालने के बाद आपको टॉपअप वॉलेट पर क्लिक करना है। 

क्लिक करने के बाद आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म दिखाई देगा जैसे आपका पैन नंबर और पैन धारक का नाम, आपको इसे दर्ज करके जमा करना होगा। सबमिट करने के कुछ देर बाद आपके फोन पर केवाईसी हो जाएगा। और पैसा आपके PhonePe वॉलेट में भी जमा हो जाएगा। 

और आप अपने फोन में वॉलेट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। PhonePe वॉलेट के लिए आपको 10 हजार रुपये की लिमिट दी गई है। आप अपने बटुए में अपने फोन से ज्यादा पैसा नहीं रख सकते हैं!

 

PhonePe से रिचार्ज कैसे करें?

PhonePe से रिचार्ज करने के लिए आपको सबसे पहले अपना PhonePe एप्लीकेशन ओपन करना होगा। ओपन करने के बाद आपके सामने PhonePe का होम पेज खुल जाएगा, आपको थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना है। स्क्रॉल करने के बाद आपके सामने एक ऑप्शन आएगा उस पर आपको मोबाइल रिचार्ज के लिए क्लिक करना है ! 

क्लिक करने के बाद आपके सामने मोबाइल नंबर का ऑप्शन आएगा। आपको वह मोबाइल नंबर डालना होगा जिस पर आप रिचार्ज करना चाहते हैं। मोबाइल नंबर डालने के बाद अमाउंट का ऑप्शन आएगा, आप चाहें तो डायरेक्ट अमाउंट भी डाल सकते हैं। और अगर आपको नहीं पता कि आपको कितना रिचार्ज करना है 

तो उसके लिए आपको View Plan पर क्लिक करना है! क्लिक करने के बाद आपके सामने उस मोबाइल नंबर से जुड़े सभी रिचार्ज प्लान आ जाएंगे। आपको उस प्लान को चुनना होगा जिससे आप रिचार्ज करना चाहते हैं। सेलेक्ट करने के बाद आपको रिचार्ज बटन पर क्लिक करना होगा। आपका रिचार्ज हो जाएगा। इसी तरह आप अपना बिजली का बिल या डिश रिचार्ज और भी कई काम कर सकते हैं।

 

PhonePe QR कोड कैसे बनाएं?

दोस्तों अगर आप भी कोई बिजनेस करते हैं जैसे होटल चलाना या स्टोर चलाना तो आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए फोन पर काफी फायदेमंद हो सकते हैं। क्योंकि आज के समय में बहुत से लोग PhonePe के जरिए ही बिल का भुगतान करते हैं। बहुत कम लोग फिजिकल वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं। 

इसलिए बिजनेस को सही तरीके से चलाने के लिए आपकी दुकान या होटल में फोन पर क्यूआर कोड होना बहुत जरूरी है। फोन पर क्यूआर कोड बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में एप्लीकेशन को ओपन करना होगा। ओपन करने के बाद आपको अपने प्रोफाइल पर क्लिक करना है। पहले नंबर पर ही आपको ऑप्शन मिलेगा

आपको माय क्यूआर कोड पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने डाउनलोड का ऑप्शन आएगा आपको उसे डाउनलोड करना है। डाउनलोड करने के बाद आप किसी भी दुकान से उसका प्रिंट निकाल सकते हैं और उस क्यूआर कोड को अपने होटल या दुकान में लगा सकते हैं!

%25E0%25A4%25AB%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%25A8%2B%25E0%25A4%25AA%25E0%25A5%2587%2BQR%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%25A1%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%258F%25E0%25A4%2582

 

PhonePe का पासवर्ड कैसे बदलें?

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम अपना कोई भी पासवर्ड किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं। क्योंकि उस एप्लिकेशन में हमारे काम के दस्तावेज होते हैं। लेकिन फिर भी किसी को हमारा पासवर्ड पता चल जाता है। इसलिए हमें उस पासवर्ड को बदलना होगा। अगर आप भी अपने फोन में एप्लिकेशन का पासवर्ड बदलना चाहते हैं 

तो उसके लिए आपको सबसे पहले प्रोफाइल ऑप्शन में जाना होगा। प्रोफाइल में जाने के बाद आपको नीचे एक ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको पासवर्ड चेंज करने के लिए क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने दो विकल्प दिखाई देंगे, एक पुराने पासवर्ड के लिए और दूसरा नए पासवर्ड के लिए। सबसे पहले आपको Old Password वाले ऑप्शन में अपना पुराना पासवर्ड डालना है।

 और नीचे नए पासवर्ड वाला विकल्प नया पासवर्ड डालने का है। एंटर करने के बाद आपको Change Password पर क्लिक करना है। चेंज पासवर्ड पर क्लिक करते ही आपका पासवर्ड चेंज हो जाएगा। अगर आप अपना पुराना पासवर्ड भूल गए हैं 

तो आपको नीचे दिए गए Forget Password वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा। आप उस मैसेज को वेरीफाई करके भी अपना पासवर्ड बदल सकते हैं,

Phonepe%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%25B9%25E0%25A5%2588%2BPhonepe%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25A8%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25AF%25E0%25A4%25BE%2B1

PhonePe  ट्रांजैक्शन हिस्ट्री कैसे चेक करें?

 दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम किसी व्यक्ति को पैसे भेजते हैं या कोई हमें पैसे भेजता है और उस चीज के लिए कई दिन बीत जाते हैं और हमें बाद में पता चलता है कि आपने उस व्यक्ति को कितना पैसा भेजा और कब। भेजे गए। ऐसे में आपकी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री आपकी मदद करती है! 

ट्रांजेक्शन हिस्ट्री चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में एप्लीकेशन को ओपन करना होगा। इतना करने के बाद आपके सामने PhonePe का होम पेज आ जाएगा। आपको होम पेज के नीचे ही हिस्ट्री का ऑप्शन दिया गया है। आपको उस पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने सारी हिस्ट्री खुल जाती है ! 

आपको हिस्ट्री के अंदर कैटेगरी और फिल्टर का विकल्प भी दिया गया है। यदि आप कैटेगरी पर क्लिक करते हैं, तो आप उसमें मनी रिसीव्ड, रिचार्ज और बिल पेमेंट और सेंट मनी जैसी हिस्ट्री देख सकते हैं। यदि आप फ़िल्टर पर क्लिक करते हैं तो आप सफल लेनदेन और असफल लेनदेन की जानकारी देख सकते हैं। 

PhonePe इस्तेमाल करने के फायदे बहुत ही आसान हैं और इसकी स्पीड भी अन्य एप्स की तुलना में बहुत ज्यादा है अगर आप कई आउटिंग के लिए जाते हैं और आप घर पर अपना वॉलेट भूल जाते हैं और दुकान से कुछ खरीदते हैं तो आप उसे पैसे दे सकते हैं। फोन पर टैक्स की मदद अगर आप PhonePe की मदद से पेमेंट करते हैं 

तो आपको कई बार कैशबैक भी मिलता है, जो आपके लिए फायदेमंद होता है। ट्रांसफर भी कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल फोन को घर बैठे रिचार्ज कर सकते हैं। या आप अपने डिश टीवी को रिचार्ज कर सकते हैं। जिसके लिए आपको कई बार बाहर जाने की जरूरत नहीं है। अगर आप अपना मोबाइल रिचार्ज करते हैं 

तो आपके प्लान की डिटेल सेव हो जाती है। और अगली बार रिचार्ज करते समय आपको नया प्लान खोजने की जरूरत नहीं है। आप उसी प्लान से दोबारा आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं। बिजली बिल भरने के लिए बैंक जाना पड़ता है। लेकिन आप PhonePe की मदद से घर बैठे अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं। 

जिससे आपका समय बचता है। यह एप्लिकेशन 11 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है। इसलिए इसे इस्तेमाल करने में किसी को कोई दिक्कत नहीं होती है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि PhonePe ऐप के जरिए आप ऐसी तमाम सुविधाओं का भी फायदा उठा सकते हैं, जिसके लिए आपको अलग से ऐप डाउनलोड करना पड़ता था। 

जैसे ओला टैक्सी बुक करना, पिज्जा ऑर्डर करना, ये सब काम आप PhonePe एप्लीकेशन की मदद से कर सकते हैं।

 

निष्कर्ष : दोस्तों आशा करते हैं कि आप समझ गए होंगे Phone pe क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं  अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर अवश्य करेंl

 

यह भी पढे :-

Leave a Comment