About

माय ईगल गाईड ?


माय ईगल गाईड एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट हैं जिसमें विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाती हैं. माय ईगल गाईड पर विभिन्न विषयों पर जानकारी इक्कट्ठी कर उसे पाठकों तक पहुँचाने का कार्य माय ईगल गाईड  टीम द्वारा किया जाता हैं लेखन में रूचि होने के कारण नियमित रूप से माय ईगल गाईड के द्वारा आप सब तक अपना अनुभव शेयर किया जाता हैं 

माय ईगल गाईड में, कम्प्युटर, इंटरर्नेट, टेक्नोलॉजी, एप्लीकेशन, से संबंधी विषयों पर जानकारी लिखी जाती हैं. इन सभी विषयों पर माय ईगल गाईड रिसर्च करके सारी जानकारी देने के लिए कठिन परिश्रम करता हैंऔर अपने पाठकों की रूचि एवं उनकी इच्छानुसार कंटेंट तैयार करते हैं .

हमारे ब्लॉग ने भी हिंदी भाषा में बड़ी मात्रा में सामाग्री को इंटरनेट पर उपलब्ध करवाने  में रोचक भूमिका अदा करता है ! मेरा नाम राजेश मेहरा हैं और मैं मध्यप्रदेश के छोटे से शहर नरसिंहपुर का रहने वाला हूँ. मैंने स्वामी विवेकानंद स्नात्कोत्तर विश्वविढ्यालय नरसिंहपुर से हिस्ट्री विषय एम. ए. की पढाई की हैं . 

मैंने अपनी सबसे पहली जॉब Virgo softech limited (2010) से शुरूआत की थी जो कि मैंने 2011 के सितम्बर -अक्टूबर माह मे जॉब से रिजाइन कर दिया था फिर मई 2012 से softage information technology ltd मे दूसरी जॉब की 20 दिसम्बर 2016 को जॉब से रिजाइन कर 21 दिसम्बर 2016 से PayTm कम्पनी जोइन की लगभग 4 साल 6 महिने से ज्यादा काम करने के बाद Covid-19 के कारण 1 अप्रेल 2021 को PayTm कम्पनी से मुझे रिजाइन करना पडा ! 

Covid-19 के कारण मेरे पास काफी समय होने के कारण मैंने ब्लॉगिंग के लिए अ‍प्रेल 2021 मे Youtube पर विडियो देखते हुए मुझे ब्लॉगिंग के बारे मे पता चला काफी विडियो देखने के बाद मैने माय ईगल गाईड ब्लॉग बनाकर अपने ब्लॉगिंग की यात्रा शुरू की और मेरी कोशिश सफलता की तरफ जारी हैं.