Groww App क्या है Groww App से पैसे कैसे कमाए

Groww App क्या है Groww App से पैसे कैसे कमाए

नमस्कार दोस्तो आज मैं इस पोस्ट में आपको बताने जा रहा हूं कि Groww App क्या है Groww App का एक खास ऑफर है जिससे आप तुरंत 100 रुपये कमा सकते है

इससे पैसे कैसे कमाए जिसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस Groww App Download करके Registration Complete करना है मुश्किल से 5 मिनट लगेंगे और 100 रुपये आपके बैंक खाते में आ जाएंगे।


दोस्तों कुछ लोगों के मन में हमेशा यह सवाल होता है कि कोई एक आसान तरीका बताएं कि आपको ज्यादा कुछ भी न करना पडे और तुरंत कुछ पैसे कमा ले,

Reffer करके पैसे कैसे कमाए

ऐसे लोगों के लिए Refferal And Earn करके Groww App से पैसे कमाने का यह सही तरीका है।

जिसमें आपको सिर्फ SignUp करके पर 100 रुपये मिलेंगे, साथ ही अगर आप किसी को Reffer करते हैं तो आपको हर Refferal पर 100 रुपये मिलेंगे, इस तरह आप Refferal करके काफी पैसा कमा सकते हैं,

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Groww App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।


Groww App क्या है ?

upstox kya hai upstox se paise kaise kamaye .jpg
upstox kya hai upstox se paise kaise kamaye .jpg


Groww App क्या है :- दोस्तों आपने सुना होगा कि पैसे से पैसे कैसे कमाए जाते हैं Groww App भी एक ऐसा App है जिसमें आप अपने पैसे से पैसे कमाते हैं।

Groww App एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप अपना पैसा बड़ी कंपनियों में निवेश कर सकते हैं और भारी भरकम रिटर्न कमा सकते हैं।


Groww App की मदद से आप अपने फोन से ही Metual Fund, Stock, SIP और Gold जैसी जगहों पर अपना पैसा लगा सकते हैं।

इस ऐप का Interface बहुत ही सरल है, जिसे कम पढ़े-लिखे लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं, आपको इसे समझने में ज्यादा दिक्कत परेशानी नहीं होगी।

Groww App को Android और ISO सपोटेड

Groww App को आप Android और ISO में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, यह दूसरे App के मुकाबले काफी बेहतर है क्योंकि इसमें कोई मेंटेनेंस चार्ज नहीं है,

आप इस Groww App को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप Metual Fund, Stock, SIP और Gold ऑनलाइन खरीद-बिक्री कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Groww App कंपनी अमेरिका की कंपनी है जिसका मुख्यालय भारत के बैंगलोर, स्थित है।

Groww App पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है, बस आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट जैसे दस्तावेजों से आप अपने मोबाइल से Groww App पर आसानी से अपना अकाउंट बना सकते हैं,

Groww App मे निवेश कैसे करें

उसके बाद आप इस Groww App में निवेश करना शुरू कर सकते हैं।

इस ऐप के सरल Interface और उपयोग में आसान होने के कारण, बहुत से लोग इस ऐप को पसंद करते हैं, यही वजह है कि पिछले कुछ वर्षों से इसकी लोकप्रियता बहुत बढ़ गई है।

इस Groww App में निवेश करके पैसे कमाने के अलावा आप Reffer करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं, इसमें आपको हर रेफरल के लिए 100 रुपये मिलते हैं।

तो अब आप समझ गए होंगे कि Groww App क्या है, अब आप Groww App से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जानते हैं।


2021 में ग्रो ऐप से पैसे कैसे कमाए?


Groww App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको mobile में ग्रो ऐप Download करना होगा और Groww App की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।


Groww App में पैसे कमाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होती है?


दोस्तों Groww App में SignUp करने के लिए कुछ अवश्यक डॉकूमेंट होना बहुत जरूरी है इसके बिना आप Groww App में साइन अप नहीं कर पाएंगे।

  • Groww App आपके मोबाइल में इंस्टाल होना चाहिए
  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए
  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए साथ ही आधार कार्ड में मोबाइल नंबर भी लिंक होना चाहिए क्योंकि आप आधार ओटीपी की जरूरत पढ़ेंगे
  • आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए जिससे आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हो
  • इसके अलावा 1 मोबाइल नंबर 1 ईमेल आईडी भी जरूरी है।

Groww App कैसे इनस्टॉल करें?


Groww App से पैसे कैसे कमाए सबसे पहले आपको Play Store से Groww App डाउनलोड करना होगा, आपको Android और ISO दोनों वर्जन आसानी से मिल जाएंगे।

लेकिन अगर आप इसे सीधे Play store से इंस्टॉल करते हैं तो आपको 100 रुपये नहीं मिलेंगे, 100 रुपये पाने के लिए आप मेरे इस Refferal Link पर क्लिक करके इस Groww App को इंस्टॉल करना होगा।


Groww App मे रजिस्ट्रेशन कैसे करें?


अगर आपको Groww App का Registration करना है तो इसकी Registration प्रक्रिया बहुत आसान है, अगर आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज हैं तो आप Groww App में रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते हैं।

आइए जानते हैं Groww App की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया-

  • सबसे पहले आप मेरी Refferal लिंक पर क्लिक करके Groww App डाउनलोड करना होगा तब ही आपको आपको 100 रुपये मिलेंगे। Direct Play Store से डॉउनलोड कर सकते हैं लेकिन फिर आपको 100 रुपये नहीं मिलेंगे।

  • अब आपको Groww App को Open करना है App को OPen करने के बाद आपको Continue With Google का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।

  • अब Google की ईमेल आईडी चुनकर और अपना मोबाइल नंबर डालकर और Next पर क्लिक करना होगा ।

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, अगर वह मोबाइल नंबर उसी मोबाइल फोन में इंस्टॉल है तो ओटीपी अपने आप ले लिया जाएगा।

  • अब आपसे आपका पैन कार्ड नंबर मांगा जाएगा और अपना पैन नंबर और नाम डालकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

  • अब अपना बैंक खाता विवरण भरें जैसे- बैंक खाता संख्या, नाम और IFSC कोड।

  • आप अपना एक पासपोर्ट साइज का फोटो चुनें। जिसमें आपका चेहरा साफ दिखाई देता हो।

  • अब अपने आवश्यक दस्तावेजों की फोटो या स्कैन कॉपी अपलोड करें और नीचे दिए गए सहमत बटन पर क्लिक करें।

  • अब आपको अपना सिग्नेचर सेव करना है, इसके लिए स्क्रीन पर अपना पूरा नाम लिखें।

  • अब आपका Groww अकाउंट सफलतापूर्वक खुल जाएगा जहां अब आप Groww App से निवेश और पैसा कमा सकते हैं।

Groww App से पैसे कमाने के तरीके?


दोस्तों Groww App से पैसे कमाने के कई तरीके हैं तो आइए एक-एक करके सभी के बारे में जानते हैं।

Groww App पर SIP कैसे शुरू करें और ईससे पैसे कैसे कमाएं?


Groww App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए जानने के बाद आपने ऐप इंस्टॉल करके रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है,

आपके पास 100 रुपये होने चाहिए, अब बात आती है कि पैसा कैसे लगाया जाए यानी SIP कैसे शुरू किया जाए।

तो इस Groww App को शुरू करना बहुत आसान है, आप नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से SIP शुरू कर सकते हैं।

  • अपना Groww App ज्यादा से ज्यादा खोलें
  • अगले चरण में, “अभी निवेश करें” पर क्लिक करें और SIP शुरू करने के लिए कोई भी SIP चुनें।

  • अब यहां वह राशि दर्ज करें जिसे आप SIP शुरू करना चाहते हैं और फिर ‘आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें।

  • अब आपको अपने SIP का दिन चुनना है, जिस दिन आप चुनेंगे कि आपके खाते से पैसे कट जाएंगे और फिर ‘I will Investment’ पर क्लिक करें।

  • अब अगले Step में आपको ‘Confirm & Pay’ पर क्लिक करना है और आज की पहली किस्त आपके बैंक अकाउंट से काटनी है।

  • अब अगले स्टेप में आप बैंक के लॉग इन पेज पर पहुंच जाएंगे जहां से आज ही अपना पहला पेमेंट पूरा करें।

इस तरह आपका पहला SIP शुरू हो जाएगा, उसके बाद आपको Biller भी जोड़ना होगा, जिससे हर महीने SIP का पैसा अपने आप कट जाता है।

यह पहला तरीका था Groww App से पैसे कैसे कमाए, अब हम अगले तरीके के बारे में जानते हैं।

Groww App से 100 रुपये कैसे कमाए


इस तरह आप साइन अप तो हो गये होंगे लेकिन आपको 100 रुपये नहीं मिले होंगे, 100 रुपये पाने के लिए आपको You विकल्प पर क्लिक करना होगा

अब आपको My Account में Account Details पर क्लिक करना है और अपनी सारी जानकारी सेव करनी है।

अब आपको उसी के तहत Bank and Auto Pay पर क्लिक करना है और अपने Bank Account को Select करके Verify करके Save कर लेना है।

ऐसा करने के बाद आपको अपना ग्रो ऐप अकाउंट एक्टिवेट होने के लिए 24 घंटे इंतजार करना होगा, जैसे ही आपका अकाउंट एक्टिवेट होगा, आपके Groww App में 100 रुपये आ जाएंगे, जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में निवेश या ट्रांसफर करते हैं।

Groww App Reffer And Earn से पैसे कैसे कमाएं


Groww App से पैसे कैसे कमाए Refferal से पैसे कमाने के लिए आपको शेयर पर क्लिक करना है और Invite And Earn पर Share And Earn Cash Reward पर क्लिक करना है और जहां आपको अपना रेफरल लिंक मिलेगा।

अब इस लिंक को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, जो भी उस लिंक से अपना अकाउंट बनाएगा, आपको भी 100 रुपये मिलेंगे और आपके दोस्त को भी 100 रुपये मिलेंगे।


Groww App से पैसे कैसे निकाले?


तो इस तरह से आपने सीखा कि Groww App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए, अब आप जानते हैं कि अपने बैंक खाते में कमाए हुए पैसे कैसे निकाले।

Groww App से पैसे निकालना बहुत ही आसान है इसमें आप सिर्फ निवेश किया हुआ पैसा ही निकाल सकते हैं और रेफरल लिंक से पैसे कमा सकते हैं और अपने बैंक खाते में कमा सकते हैं।

इस ऐप में अगर आपने वॉलेट में कोई पैसा रखा है तो आप उस पैसे को बैंक मे Withdrawal नहीं निकाल सकते हैं। Groww App से पैसे निकालने के लिए आपको अपने प्रोफाइल सेक्शन में जाना होगा।

जहां आपको Add Money के साथ-साथ Withdrawal का भी विकल्प मिलेगा, वहां Add Money ऑप्शन के तहत दिखाए गए पैसे को आप Groww App से ही निकाल सकते हैं।

वहीं, आपको पैसे निकालने का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप Groww App से पैसे निकाल सकते हैं।


Groww App Customer Care नंबर (हेल्प लाइन नम्बर )


दोस्तों Groww App से पैसे कैसे कमाए अगर आपको Groww App से किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है,

जैसे Groww App के इस्तेमाल की जानकारी प्राप्त करना या टैक्स संबंधी जानकारी प्राप्त करना, अगर कोई समस्या है तो आप Groww App का उपयोग कर सकते हैं आप कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं।

Groww App कस्टमर केयर की सपोर्ट टीम आपके लिए उपलब्ध है लेकिन यह एक बार तय है, उस निश्चित समय पर आप इस नंबर 910880604 पर कॉल कर सकते हैं

Groww App सुरक्षित है ?


दोस्तों आपको पता ही होगा कि कौन सा ऐप या कंपनी इतनी सिक्योर है, इसकी व्याख्या लोगो के इस्तेमाल के आधार पर देखी जाती है और कंपनी कितने सालों से काम कर रही है, यह भी मायने रखता है।

Groww App का इस्तेमाल लाखों लोग करते हैं, इसका सबूत आप गूगल प्ले स्टोर पर देख सकते हैं ताकि आपको पता चले कि यह कितना सुरक्षित है।

नेक्स्टबिलियन टेक्नोलॉजी Groww App के स्वामित्व में, कंपनी ने अप्रैल 2021 तक भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त $ 1 बिलियन से अधिक के मूल्यांकन पर $ 140 मिलियन से अधिक जुटाए हैं।

यह भी पढे

  1. PayTM का Use कैसे करें
  2. PhonePe क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं !
  3. Facebook से पैसे कैसे कमाए हिंदी मे

Leave a Comment