Table of Contents
Facebook से पैसे कैसे कमाए हिंदी मे । facebook se paise kaise kamaye
दोस्तों आज के इस Article में हम जानेंगे कि Facebook से पैसे कैसे कमाए हिंदी मे दोस्तों वैसे तो Facebook से पैसे कमाने के कई तरीके हैं लेकिन आज हम आपसे कुछ विषेश तरीकों के बारे में बात करेंगे। जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Facebook दुनिया का सबसे बड़ा Social Media Platform बन गया है
जिसके दुनियाभर में 2.5 अरब से ज्यादा Active यूजर्स हैं। और आज के समय में Facebook दुनिया भर के सभी फ्रीलांसरों को कमाई का बेहतरीन विकल्प प्रदान कर रहा है। भारत में भी कई Facebook यूजर्स हैं। कुछ लोग Facebook का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए, दोस्तों से बात करने के लिए, Photo या Video शेयर करने के लिए करते हैं। लेकिन कुछ लोग Facebook का इस्तेमाल इन सब चीजों के साथ-साथ पैसे कमाने के लिए भी करते हैं।
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो Facebook से पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि Facebook से पैसे कैसे कमाए जाएँ। यह लेख उन लोगों के लिए है जो वास्तव में Facebook से पैसा कमाना चाहते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान और फायदेमंद तरीके बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं! दोस्तों Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको Facebook के बारे में बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
ताकि आपको इन विचारों का प्रयोग करते समय किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। तो चलो शुरू हो जाओ!
1. Facebook पेज और Video Creation
Facebook अपने 2.5 बिलियन एक्टिव यूजर्स को किसी भी हाल में अपने प्लेटफॉर्म से बाहर जाने का मौका नहीं देना चाहता है। इसलिए Facebook ने अब Youtube की तरह Video मोनेटाइजेशन की सर्विस शुरू की है। अब आप YouTube जैसे Facebook पर Video अपलोड करके और उससे कमाई करके पैसे कमा सकते हैं! Facebook की मोनेटाइजेशन पॉलिसी के मुताबिक आपको एक Facebook पेज बनाना होगा।
और Video को Facebook पेज पर अपलोड करें। आपके Facebook प्रोफाइल पर नहीं। और दोस्तों आज के समय में डिजिटल Marketing एक बहुत बड़ी इंडस्ट्री बन चुकी है। दुनिया की सभी कंपनियां अपने Marketing बजट का 85% Video Marketing पर खर्च करती हैं। क्योंकि Video Marketing बहुत प्रभावी है! इस समय लोग टेक्स्ट, आर्टिकल पढ़कर Video देखकर ज्यादा सीखना पसंद कर रहे हैं।
Facebook पर इन दिनों तस्वीरें कम ही वायरल होती हैं। ज्यादातर Videoवायरल होते हैं। Facebook ने अपना नया Algorisamकुछ इसी तरह बनाया है। जो Video को तेजी से प्रमोट करता है। अगर आप अपने जीवन में कभी बिजनेस करने की सोचते हैं तो आपको Video भी बनाने होंगे!
क्योंकि जब तक आप अपने टैलेंट, अपने प्रोडक्ट को दुनिया के सामने नहीं लाएंगे तब तक आप ज्यादा पैसा नहीं कमा सकते। आप अपनी सेवाओं को अधिक लोगों तक नहीं पहुंचा पाएंगे। और ऐसे में Video Marketing सबसे अच्छा साधन है। अगर आप अभी से Video बनाना शुरू कर देंगे तो आने वाले समय में आप आगे होंगे और एक दो साल बाद आप एक विशेषज्ञ बन जाएंगे!
अगर आप अच्छे ऑडियो के साथ सुंदर और ज्ञानवर्धक Video बनाना सीखते हैं, तो आपके पास पैसे कमाने के कई मौके हैं। आप उस Video को अपने Facebook पेज पर अपलोड कर सकते हैं। उसी के साथ आप उस Video को अपने YouTube channel पर भी अपलोड कर सकते हैं और दोनों जगह monetization को ऑन करके पैसे कमा सकते हैं.
Facebook पेज बनाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
दोस्तों, Facebook Page बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक nich ढूढ़ना होगा। एक ऐसा विषय खोजें जिसमें आपके Facebook पेज पर सभी संबंधित Video हों। वह कम, वह विषय आज के Facebook का ध्यान आकर्षित कर सकता है। जैसे कॉमेडी, फैक्ट, ट्रैवलिंग ब्लॉग क्योंकि आज के समय में ये सभी चीजें सबसे ज्यादा लोगों को दिखाई देती हैं! किसी एक विषय का चयन करें जिससे Facebook , Instagram, Google और Youtube पर संबंधित खोज की जाती है। आपको उस नीच विषय पर एक अच्छा Facebook पेज बनाना होगा। और अगर आपको Facebook पेज को मैनेज करना नहीं आता है तो आप ये सब यूट्यूब से सीख सकते हैं। ऐसे कई फ्री कोर्स आपको Youtube पर मिल जाएंगे। जिसकी मदद से आप पूरी Facebook Marketing सीख सकते हैं!
Facebook Page Monezisation critearia
· आपके Facebook पेज पर 10,000 फॉलोअर्स होने चाहिए।
· पिछले 60 दिनों के भीतर, आपके सभी Video को मिलाकर 30,000बार देखा जाना चाहिए,
· यदि किसी ने आपके Video को एक मिनट से अधिक समय तक देखा है, तो एक दृश्य माना जाता है।
· आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
तो दोस्तों आप इस तरह से Facebook पेज के मापदंड को पूरा करके Facebook से पैसे कमा सकते हैं। जी हां, जिसके लिए शुरुआती दिनों में आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी, तभी आप Facebook Monetization को ऑन कर सकते हैं !
22. Facebook पर Product बेचकर
आप Facebook का उपयोग करके उत्पाद बेचकर पैसे कमा सकते हैं. आप किसी भी ई-कॉमर्स साइट से एफिलिएट लिंक का उपयोग कर सकते हैं। उस लिंक के साथ आपको उस प्रोडक्ट के ऑफर्स भी लोगों को बताना है।
ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके दिए गए लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीद सकें! अगर लोग आपके दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस उत्पाद को खरीदते हैं, तो बदले में आपको Affiliate के माध्यम से Commission मिलता है। आप Facebook पर किसी भी वेबसाइट का एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते हैं।
Amazon, Flipkart या Snapdeal की तरह जैसे ही लोग आपके दिए गए लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदेंगे तो आपको उस प्रोडक्ट पर कमीशन मिलेगा!
Facebook पर ज्यादा कमाई करने के लिए यह काम करना अवश्यक है,
· Facebook विज्ञापनों की मदद से अपने एफिलिएट लिंक को प्रमोट करें, जिससे आपको ज्यादा फायदा होगा।
· अपने ग्राहकों को 10% से 15% की छूट के साथ आकर्षक ऑफ़र दें. आपके ऑफ़र आपके प्रतिगियों से बेहतर होने चाहिए।
· अपने पेज को प्रमोट करने के लिए अपने लिंक को प्रभावशाली लोगों के अकाउंट पर या पेज पर शेयर करें।
· अन्य ग्रूप या पेज मे एड होकर उन ग्रूप मे अपनी Affiliatelink शेयर करे
33. Facebook ग्रुप बनाएं
दोस्तों Facebook ग्रुप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक Facebook Group बनाना होगा। Group बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छी जगह ढूंढनी होगी। और उसी nich से related आपको अपने group का नाम रखना है. आपको समूह को सार्वजनिक रखना होगा।
एक Group बनाने के बाद जिसमे लोग आपस में Share कर सकें, आपको उस Group में एक Member Add करना है! आपको उन सदस्यों को भी जोड़ना होगा जो आपके निम्न में रुचि रखते हैं। जब 50 हजार से 1 लाख तक अच्छी संख्या में सदस्य समूह में जुड़ जाएंगे तो आपका समूह भुगतान करने लायक हो जाएगा।
आपको यहां Affiliate Marketing का इस्तेमाल करना है। अगर आपके ग्रुप में मेंबर्स की संख्या अच्छी है तो आपको उस ग्रुप पर अपना एफिलिएट प्रोडक्ट लिंक शेयर करना होगा। जिससे आप पैसे कमा सकते है ! इसके अलावा आप स्पॉन्सरशिप की मदद से भी कमाई कर सकते हैं।
बड़ी-बड़ी कंपनियां आपके ग्रुप को देखेंगी और अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए यानी उस ग्रुप का एडमिन आपको पैसे देगा। इसके अलावा अगर कोई ग्रुप मेंबर अपने एफिलिएट प्रोडक्ट लिंक को अपने ग्रुप में शेयर करना चाहता है तो भी आप उससे पैसे चार्ज कर सकते हैं!
4 4. फ्रीलांसर Facebook मार्केटर
आप फ्रीलान्स Facebook मार्केटर बनकर प्रतिदिन $50 कमा सकते हैं। Facebook फ्रीलांस Facebook मार्केटर का काम सही तरह की रणनीति को लागू करना है। जो कंपनी के उत्पाद को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए एक सही रणनीति अपना सकता है। अगर आप भी एक फ्रीलांस Facebook मार्केटर बनना चाहते हैं।
तो आपके अंदर यह हुनर होना बहुत जरूरी है! फ्रीलांस Facebook मार्केटर बनने के लिए आपको क्या चाहिए? डेटा विश्लेषण के साथ-साथ आपको यह भी जानना होगा कि सप्ताह के किस दिन किस प्रकार की पोस्ट अधिक उपयोगी है डिजिटल Marketing तभी सफल होती है जब आप किसी उत्पाद को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सक्षम होते हैं।
आपको पता होना चाहिए कि Facebook फ्रेंडली कंटेंट है उदाहरण के लिए Facebook पर 40 कैरेक्टर पोस्ट को 86% अधिक एंगेजमेंट मिलता है आपको पता होना चाहिए कि किस प्रकार की सामग्री किस स्थिति में बेहतर काम करती है।
5 5. Piad Pramotion
दोस्तों, Piad Pramotion से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे फॉलोअर्स की जरूरत होती है। क्योंकि जब आपके ज्यादा फॉलोअर्स होंगे तभी लोग आपसे Piad Pramotion करेंगे। तो सबसे पहले आपको अपने Facebook अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़ाने होंगे। जिसके लिए आपको रोजाना Facebook पर Active रहना होगा।
साथ ही आपको अपने मोबाइल या कम्प्युटर रोजाना पोस्ट करना होगा। और लोगों को नया कंटेंट शेयर करना होता है। इससे आपके फॉलोअर्स तेजी से बढ़ेंगे! अगर आपके फॉलोअर्स बढ़ते हैं तो आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते हैं। इसके साथ ही आप उस कंपनी की सर्विस का प्रमोशन भी कर सकते हैं। बदले में आप उस कंपनी से पैसे ले सकते हैं।
आपके जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे, आपको उतनी ही बड़ी कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने का मौका मिलेगा। और आप इतना पैसा कमा पाएंगे! इससे आप किसी भी व्यक्ति के अकाउंट को प्रमोट भी कर सकते हैं, किसी भी पेज को प्रमोट कर सकते हैं। और बदले में आप उनसे पैसे वसूल सकते हैं। यह भी Facebook से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा और फायदेमंद तरीका है!
निष्कर्ष : दोस्तों आशा करते हैं कि आप समझ गए होंगे Facebook से पैसे कैसे कमाए हिंदी मे
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर अवश्य करेंl
यह भी पढे :
· ब्लॉग क्या है और ब्लॉग कैसे बनाए ?
· वेब सर्वर क्या है और यह कैसे काम करता है?
· हमें एक्सेल क्यों सीखना चाहिए?
· व्हाट्सएप्प से पैसे कैसे कमाए ?