ब्लॉग क्या है और ब्लॉग कैसे बनाए | blog kya hai or blog kaise banaye

   

ब्लॉग क्या है और ब्लॉग कैसे बनाए | blog kya hai or blog kaise banaye

दोस्तो आज हम जानेगे कि ब्लॉग क्या है और ब्लॉग कैसे बनाए अगर आप किसी भी चीज के बारे में पता या जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या किसी समस्या का हल ढुढ्ना  चाहते हैं

तो आप सबसे गूगल में सर्च करते है। जहां आपको बहुत सारी जानकारी या सम्बंधित समाधान मिलते हैं। जो एक तरह से  आप यह भी कह सकते हैं

कि इंटरनेट से सभी तरह के स्रोतो से सम्बंधी जानकारी या रिजल्ट उपल्ब्ध होती है ब्लॉग से कमाई करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका Google Adsense है और यह केवल एक ब्लॉग और YouTube चैनल के लिए स्वीकृत है। ऐसे में अगर आपके पास कंटेंट राइटिंग का आइडिया है 

और आप उसे ब्लॉग के जरिए पूरी दुनिया के लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं। आपके मन में एक सवाल होगा कि पैसे कमाने वाला ब्लॉग कैसे बनाया जाए? तो यहां आपके लिए एक आसान और त्वरित मार्गदर्शिका है, जिसके द्वारा आप 10 मिनट में एक पेशेवर ब्लॉग बना सकते हैं।

जो किसी वेबसाइट या ब्लॉग से प्राप्त होती है जो किसी न किसी द्वारा वेबसाइट या ब्लॉग मे लिखी होती है 

जो गूगल पर सेव होती है जिसे गूगल सर्च करके हमे स्क्रीन पर उप्लब्ध कराता है इंटरनेट आज की दुनिया में सबसे अनोखा स्रोत है। ऑनलाइन दुनिया में सबसे लोकप्रिय चीज वेबसाइट और ब्लॉग हैं।

 

वैसे तो डोमेन (blogspot.com, wordpress.com) से भी पूरी तरह से फ्री ब्लॉग बनाया जा सकता है और इसके लिए मैंने बेस्ट फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म लिस्ट के बारे में बताया है। लेकिन यह सिर्फ पर्सनल ब्लॉग तक ही ठीक है, अगर आपको ब्लॉग से रेवेन्यू, रेपुटेशन दोनों चाहिए तो इसके लिए आपको प्रोफेशनल लुक वाला ब्लॉग बनाना होगा और 2021 में ऐसा ब्लॉग कैसे बनाना है? यहां वह तरीका है जिसे सीपीसी नेटवर्क के माध्यम से मुद्रीकृत किया जा सकता है।

अपना ब्लॉग कैसे बनाये?                                           

एक ब्लॉग की अवधारणा वेबसाइट से पूरी तरह

 से अलग होती है। ब्लॉग दुनिया मे ज्ञान का एक बहुत बडा साधन है। मान लीजिए आपकी एक कंपनी है जिसमें आप अपनी कम्पनी से सम्बंधी आवश्यक जानकारी उप्लब्ध कराना चाह्ते हैं।

 आपने अपनी कम्पनी की एक वेबसाइट भी बनाई है। जिसमे आपने अपनी कम्पनी से सम्बंधी आवश्यक जानकारी उप्लब्ध की है जो भिन्न भिन्न पेज मे दी गई है 

जिसमे एक ब्लॉग का पेज भी होता है जो दुनिया के किसी भी चीज से सम्बंधी जानकारी ब्लॉग पेज मे जिसे गूगल मे ढूढ्ते हुये लोग आपकी वेब साइट तक पहुचा है ओर आपके कम्पनी के उत्पादों की जानकारी लोगो तक पहुचती है कम्पनी को विक्रय मे बढ़ावा देने में मदद करता है। जो कि ब्लॉग द्वारा ही सम्भव होता है

blog%2Bkaise%2Bbanaye

तथा ब्लॉग बनाने के लिये अपको किसी विशेष ग्यान की आवश्यकता नही होती है आपको एक मोबाइल या कम्प्युटर मे हिंदी या इन्ग्लिश की टाइपिंग का ग्यान होना काफी होता है

और आप ब्लॉग बना सकते है जिसके लिये आपको एक डोमे नेम और होस्टिन्ग की आवश्यकता होती है जिसकी सर्विस आज कल कई होस्टिन्ग कम्पनियो द्वारा उपब्ध कराई जाती है

 जिसमे से आपको अपनी आवश्यक्ता अनुसार अच्छी होस्टिन्ग कम्पनी की होस्टिन्ग चूस कर सकते है जो कि गूगल द्वारा फ्री ब्लॉगर पर डोमेन और होस्टिन्ग उप्लब्ध कराई जाती है आप ब्लॉगर पर भी अपना ब्लॉग बना सकती है जिसमे एक ब्लॉग से सम्बंधी सभी कंटेंट होते हैब्लॉगर ब्लॉग लिख सकते है और आप कमाई कर सकते है

ब्लॉग शुरू करने से पहले ब्लॉग्गिंग के लिए कौन सा विषय चुनना है?

ब्लॉग बनाने का विचार या प्रेरणा इंटरनेट पर अन्य ब्लॉग, मासिक आय रिपोर्ट देखकर अधिकांश लोगों के मन में आता है। ऐसे में वह जिस भी विषय पर दूसरों को ब्लॉगिंग करते देखता है, वह सोचता है कि वह उसमें लोकप्रिय हो सकता है और इस विषय में पैसा है।

लेकिन आप शायद नहीं जानते होंगे कि 90% ऐसे Bloggers असफल हो जाते हैं, जो दूसरों को देखकर ही Blog बनाते हैं। इसलिए यदि आप 2021 में एक ऐसा ब्लॉग बनाना चाहते हैं जो ऑर्गेनिक ट्रैफ़िक उत्पन्न कर सके, राजस्व उत्पन्न कर सके।

अच्छा ब्लॉग्गिंग विषय चुनने के लिए आपको इन टिप्स की मदद लेनी होगी।


Domain कैसे और कहाँ से खरीदें :

व्यक्तिगत वेबसाइट मुफ्त उपडोमेन के साथ बनाई जा सकती है लेकिन एक ब्लॉग बनाने के लिए जो वर्डप्रेस सीएमएस पर आधारित है तो उसे abc.com, abc.net, abc.org इत्यादि जैसे कस्टम डोमेन नाम की आवश्यकता होती है। इसे खरीदना और जानना है कि इसे कैसे और कहां से खरीदना है .

WordPress पर Blog बनाने के लिए Hosting और Domain दोनों की जरूरत होती है और कभी कभी हम Domain किसी दूसरी जगह से खरीदते हैं और Hosting किसी जगह से। ऐसे में अगर आपने भी सोचा है कि आप Godaddy जैसे किसी दूसरे डोमेन नेम प्रोवाइडर से डोमेन खरीदना चाहते हैं तो आप इसे इस तरह से खरीद सकते हैं।

सबसे पहले Godaddy या ऐसे ही किसी डोमेन नेम प्रोवाइडर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए और अकाउंट बना ले, इसके लिए आपके पास एक मेल आईडी, फोन होना चाहिए, 

बस आप अकाउंट बना सकते हैं। एक खाता बनाने के बाद, लॉग इन करें और फिर ऊपर बताए गए सुझावों के अनुसार आपके द्वारा खोजा गया डोमेन नाम खोजें और .com, .net जैसे एक्सटेंशन से चुनें और कार्ट में जोड़ें। कार्ट में ऐड करने के बाद आप कितने साल के लिए प्लान लेना चाहते हैं, उस प्लान को सेलेक्ट करें और फिर डेबिट कार्ड, वॉलेट से पेमेंट करके डोमेन खरीद लें।

 

होस्टिंग कैसे और कहाँ से खरीदें : 

हम एक ही जगह से डोमेन और होस्टिंग खरीद सकते हैं और जैसा कि ऊपर चरण 1 में बताया गया है, हम अलग डोमेन की तरह अलग होस्टिंग भी खरीद सकते हैं। भारत में दो ऐसे प्रदाता हैं जो भारत में सर्वश्रेष्ठ ब्लॉग होस्टिंग प्रदाता हैं। नया ब्लॉग बनाने के लिए एक बेहतर होस्टिंग की जरूरत होती है,

लेकिन अगर हम नए हैं तो हमें बजट का भी ध्यान रखना होगा। ऐसे में अगर आप बजट वर्डप्रेस ब्लॉग होस्टिंग चाहते हैं तो Hostinger आपके लिए बेस्ट है।वर्तमान में Hostinger India रुपये में उपलब्ध है। 79/माह से रु. वर्डप्रेस शेयर्ड होस्टिंग 119/माह के लिए उपलब्ध है।

आप इस ऑफ़र का तुरंत लाभ उठा सकते हैं, बस यहाँ क्लिक करें और Hostinger India से होस्टिंग खरीदें,Hostgator WordPress होस्टिंग भारत में बहुत प्रसिद्ध है और यह दुनिया की सबसे बड़ी होस्टिंग कंपनियों में से एक है।

यह नए ब्लॉग की मेजबानी के लिए प्रतिष्ठित संगठन है और आप hostgator.in पर साधारण लॉगिन कर सकते हैं और रुपये प्राप्त कर सकते हैं। आप WordPress वेबसाइट होस्टिंग 119/माह से खरीद सकते हैं।

वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे सेटअप करें :

हमने सीखा कि एक नया ब्लॉग बनाने के लिए हमने एक डोमेन खरीदा है, होस्टिंग खरीदी है। अब इन दोनों को एक साथ जोड़ने और ब्लॉग का रूप देने की जरूरत है, इसके लिए हमें ब्लॉग सेटअप क्विक गाइड का पालन करना होगा  फिर आपका ब्लॉग इंटरनेट पर लाइव हो जाएगा।
अगर आप अपनी जगह से होस्टिंग और डोमेन खरीदते हैं 
 
तो उसके डायरेक्ट cPanel में जाकर वर्डप्रेस सेटअप किया जा सकता है, लेकिन अगर डोमेन और होस्टिंग दो अलग-अलग प्रोवाइडर्स से लिए गए हैं तो इन दोनों को एक साथ लिंक करने की जरूरत है। जब आप होस्टिंग खरीदते हैं, तो हमें दो NameServers मिलते हैं जो कुछ इस तरह दिखते हैं।
 
इन दोनों में, होस्टिंग द्वारा प्रदान किए गए नेमसर्वर को पहले से मौजूद नेमसर्वर के स्थान पर जोड़ना होगा जहां आपने डोमेन खरीदा था। ऐसा करने के बाद हमें होस्टिंग cPanel में जाना है और फिर WordPress CMS Application को Install करना है। 
 
जब वर्डप्रेस इनस्टॉल हो जाए तो उसके बाद आपको ब्राउजर ओपन करना है और अपने यूआरएल के साथ wp-admin सर्च करना है। xyz.com/wp-admin की तरह और फिर पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप पूरा करें, उसके बाद आप यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग इन कर सकते हैं।
 

नए ब्लॉग पर थीम कैसे लगाए :

वैसे हमारा ब्लॉग पिछले स्टेप को पूरा करने के बाद ही सेटअप होता है और हम चाहें तो कंटेंट पब्लिश करना शुरू कर सकते हैं। लेकिन जब आप अपना डोमेन नाम दर्ज करके इंटरनेट पर एक ब्लॉग खोलते हैं,
तो हो सकता है कि आपको बिना थीम वाला ब्लॉग पसंद न आए। तो Blog में Header, Logo, Footer, Slide सभी को सही तरीके से डालने के लिए हमें एक WordPress Theme Install करनी होती है
और यहाँ हमने कुछ Top Free WordPress List दी है, जिसमें से आप अपनी पसंदीदा थीम को Select कर सकते हैं। .
वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉग इन करने के बाद थीम को इंस्टॉल करना बहुत आसान है।
उपस्थिति पर जाएँ।
थीम विकल्प पर जाएं।
Add New ऑप्शन पर जाएं।
अगर आपने अपने सिस्टम में कहीं से थीम डाउनलोड की है तो अपलोड पर क्लिक करके नई ब्लॉग थीम अपलोड करें और इसे इंस्टॉल और सक्रिय करें और यदि नहीं किया है तो आप सीधे डैशबोर्ड से कोई भी नई थीम जोड़ और डाउनलोड कर सकते हैं।
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए How to earn money from blog

 आपने मोबाइल मे इंटरनेट से पैसे कमाने के बारे में सुना ही होगातो आप यह भी जानते होंगे, कि आप ब्लॉग या वेबसाइट के जरिए घर बैठे कम्प्युटर या मोबाइल से आसानी से पैसा कमा सकते हैं। बस आपको अपने ब्लॉग मे आपको जिस किसी विशय पर आप आधिक जानकारी उप्लब्ध कर सकते है उस पर ब्लॉग लिखना होगा जो कम से कम 500 से 600 वर्ड मे लिखकर समझा सके 

blogजिसके लिये आपको एक जीमेल और पासवर्ड की आवश्यकता होती है जिससे लोगिन करके  आपकोआपना नाम और डोमेन नेम चूस करना होता है जैसे eagledeals.com जिसमे eagledeals यूजर नेम है .com ब्लॉगर का डोमेन है ओर  जिसके बाद आपको फ़िनिस पर क्लिक करते ही आपका ब्लॉग बन जाता है जिसमे ब्लॉगर पर सभी कंटेट जैसे थीम्स तथा सभी ब्लॉग के आवश्यक टूल होते है जिनकी सहायता से आप आपना ब्लॉग डिजाइन कर सकते है और न्यू पेज पर क्लिक करके आपना ब्लॉग लिख सकते है

 

निष्कर्ष : दोस्तों आशा करते हैं कि आप समझ गए होंगे ब्लॉग क्या है और ब्लॉग कैसे बनाए  अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर अवश्य करें l

यह भी पढे :-

 
 
 
 
 

Leave a Comment