Table of Contents
Merge PDF :
Merge PDF :
For security reasons iLovePDF can’t allow the use of iFrame blocks.
Please, access to the service directly from the usual links or from here:
Thank you!
UTI 213 x 213
पैन कार्ड आवेदन
1. पैन कार्ड आवेदन पत्र को (आगे और पीछे) को 200 डीपीआई में स्कैन किया जाना चहिए, जो कि PDF Format मे होना चाहिए
2. सहायक दस्तावेज (आवेदक द्वारा प्रदान किए गए ( POI और POA ) को 200 DPI में स्कैन किया जाना चहिए, जो कि PDF Format मे होना चाहिए
सभी दस्तावेजो को आप अगर प्रिंटर से स्केन करने मे कोई परेशानी होती है तो आप किसी फोर्मेट मे स्केन करके उसे अपने कम्प्युटर मे सेव कर ले उसके बाद आप किसी भी बेवसाइट के सहारे आवश्यक फोर्मेट मे बना सकते है
3. सभी दस्तावेजो को एक PDF मे Compile करके सर्वर पर अपलोड करने होंगे । स्कैन की गई फ़ाइल का आकार अधिकतम 2MB तक होना चाहिए
फोटो की साइज कैसे बनाए
4. फोटो की स्कैनिंग width = 213, height = 213, DPI= 300 पिक्सल के होने चाहिए जिसकी SIZE 30 kb से कम आकार की होनी चाहिए ।
UTI पैन कार्ड बनाते समय अगर आप सही प्रकार से फोटो का साइज नहीं बनाते हैं। तो हो सकता है कि फोटो अप्लोड न हो। इसलिए आप यहां पर फोटो का साइज बनाने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएंगे।
फोटो का साइज बनाने के लिए सबसे पहले फोटो की साइज के ऑप्शन पर जाना होगा ।
• इसके बाद आपको Choose File के ऊपर क्लिक करना है।
• अब आपको यहां पर अपनी उस फोटो को Select करना है जिसका आप साइज बनाना चाहते है
• सफलतापूर्वक फोटो अपलोड हो जाने के बाद आपको Get Photo के ऊपर क्लिक करना है।
• जैसे ही आप Get Photo के ऊपर क्लिक करते ही आपका फोटो बनकर तैयार हो जाएगा और आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगा।
फोटो की साइज कैसे बनाए
5. Signature की स्कैनिंग width = 400, height = 200, DPI= 600 पिक्सल के होने चाहिए जिसकी SIZE 30 केबी से कम आकार की होनी चाहिए । जो आवेदन अस्वीकृत किये जा सकते हैं।
UTI पैन कार्ड बनाते समय अगर आप सही प्रकार से Signature का साइज नहीं बनाते हैं। तो हो सकता है कि Signature अप्लोड न हो। इसलिए आप यहां पर Signature का साइज बनाने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएंगे।
• फोटो का साइज बनाने के लिए सबसे पहले Signature की साइज के ऑप्शन पर जाना होगा ।
• इसके बाद आपको Choose File के ऊपर क्लिक करना है।
• अब आपको यहां पर अपनी उस फोटो को Select करना है जिसका आप साइज बनाना चाहते है
• सफलतापूर्वक फोटो अपलोड हो जाने के बाद आपको Get Signature के ऊपर क्लिक करना है।
• जैसे ही आप Get Signature के ऊपर क्लिक करते ही आपका फोटो बनकर तैयार हो जाएगा और आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगा।
UTI से PAN कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
1 आधार कार्ड (दोनो साइट)
2. पासपोर्ट साइज कलर फोटो
3. ईमेल आईडी
4. मोबाइल नम्बर
5. महिला का पेन कार्ड बनाने के लिए महिला के पिता का नाम
UTI PRE FORM ENTRY कैसे करें
दोस्तो सबसे पहले आपके पास UTI PSA ID के आई डी पासवर्ड होने चाहिए अगर आपके पास UTI PSA ID और Passward नही है तो आप eaglepan.in वेबसाइट पर जाकर अपना रेजिस्ट्रेशन कर आई डी पासवर्ड प्राप्त कर सकते है

आधार कार्ड JPG को PDF मे कैसे Convert करे
आधार कार्ड की JPG फाइल को PDF में कन्वर्ट करें करने के लिए सबसे पहले आपको ilovepdf.com पर जाना होगा यहा आपको All Pdf Tools पर क्लिक करेंगे उसके बाद आप JPG TO PDF पर क्लिक करना होगा
जैसे आप क्लिक करेंगे तो एक नया विंडो खुल जाएगा जिस में आपको Select Jpg image पर क्लिक करना है और अपने कंप्यूटर में जहां भी वाह फाइल रखी हुई है
उसे चुनें और आप Open पर् क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद Convert Pdf पर क्लिक करें उसके बाद आपको Download Pdf पर क्लिक करके pdf को Download कर लेना है जो आपके सिस्टम में डाउनलोड हो जाएगा
सभी PDF को MERGE कैसे करे
पेन कार्ड फोर्म, पेन कार्ड स्लिप, आधार कार्ड, की PDF फाइल को एक PDF में Merge करने के लिए सबसे पहले आपको फिर से All Pdf Tools पर क्लिक करेंगे
उसके बाद आप MERGE PDF पर क्लिक करना होगा जैसे आप क्लिक करेंगे तो एक नया विंडो खुल जाएगा जिस में आपको Select Pdf File पर क्लिक करना है और अपने कंप्यूटर में जहां भी वह Pdf फाइले रखी हुई है
उन्हे चुनें और आप Open पर् क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद Merge Pdf पर क्लिक करें उसके बाद आपको Download Merge Pdf पर क्लिक करके pdf को Download कर लेना है जो आपके सिस्टम में डाउनलोड हो जाएगा