Google से Copyright free image कैसे डाउनलोड करें ?

Google  से Copyright free image कैसे डाउनलोड करें | google se copyright free image kaise download karen

क्या आप जानते हैं कि Google  से Copyright free image कैसे डाउनलोड करें ? और डाउनलोड करके आप उन्हें अपने कंटेंट ( website, blog, video आदि ) में इस्तेमाल कर सकते हैं । लेकिन Copyright free image Google  से डाउनलोड करने का तरीका क्या है ? गूगल से कैसे Copyright free image डाउनलोड करें ? इसी के बारे में हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं।

यदि आप कोई website या blog चलाते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि Copyright free image Download करने के लिए कई Website है जैसे pixabaypxhere लेकिन हम अपनी website में Copyright की गई image का उपयोग नहीं कर सकते हैं, लेकिन एक quality Contant बनाने के लिएwebsite में image का उपयोग करना आवश्यक है तथा इससे यूजर को Contant को समझने मे बहुत आसानी होती  है

जब कोई यूजर website पर आता है तो टेक्स्ट से पहले उसकी नजर website के image पर पड़ती है इसलिए हमें website में इमेज का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। SEO के लिए भी  website में इमेज का होना अतिआवश्यक होता है, अगर website में image की संख्या ज्यादा होती है 

तो वह website सर्च इंजन में जल्दी रैंक करती है। जो नए ब्लॉगर होते हैं उन्हें पता ही नहीं होता है कि Blog में किसी भी तरह की Copyright image का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए, इसलिए वह सीधे गूगल से Copyright की गई image को डाउनलोड करके website में डाल लेते हैं, जिस कारण न तो उनकी Website  Rank होती है और न ही पैसे कमा पाते है। 

दरअसल यहां मैं आपको यह बताने की कोशिश कर रहा हूं कि Website में Copyright image के इस्तेमाल से काफी नुकसान होता है इसलिए हमेशा कॉपीराइट फ्री इमेज का ही इस्तेमाल करना उचित होता है ।

Google  से Copyright free image कैसे Download करे

इंटरनेट पर कई ऐसी website हैं जिन पर आपको Copyright free image मिल जाती है, लेकिन कई बार हमें वह इमेज नहीं मिलती जो हम चाहते हैं, लेकिन वही image हमे गूगल पर बडी आसानी से मिल जाती है  


जब हम सामान्य रूप से गूगल में कोई image सर्च करते हैं तो जो image हमारे सामने आती हैं, वे सभी Copyright image होती हैं, इसलिए हम उन्हें डाउनलोड करके अपनी website में नहीं लगा सकते हैं, लेकिन गूगल में सभी इमेज कॉपीराइट नहीं हैं, यहां कुछ Copyright free image होती हैं। ऐसी इमेज भी हैं जिनका उपयोग हम अपनी website में कर सकते हैं।

अब हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि Google में Copyright वाली image से Copyright free image को कैसे ढूंढें और डाउनलोड करें, इसलिए इन चरणों का ध्यानपूर्वक पालन करें  

1.  1. सबसे पहले अपना क्रोम ब्राउज़र खोलें

2.  2. क्रोम ब्राउज़र खोलने के बाद जिस image को आप गूगल से डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सर्च करे और google image मे image सेलेक्ट करे

 Google%2B%2B%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%2BCopyright%2Bfree%2Bimage%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2589%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%25A1%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582

3.  3.  अब आपको क्रोम ब्राउजर के राइट टॉप कॉर्नर पर “Tools” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

Google%2B%2B%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%2BCopyright%2Bfree%2Bimage%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2589%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%25A1%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582%2B11

 

4.  4. टूल्स पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ नए विकल्प दिखाई देंगे, यहां आपको “Usage Rights” को सेलेक्ट करना है।

Google%2B%2B%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%2BCopyright%2Bfree%2Bimage%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2589%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%25A1%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582%2B1

 

5.  5.  Usage Rights में जाने के बाद अब “Creative commons licences” चुनें।

Google%2B%2B%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%2BCopyright%2Bfree%2Bimage%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A5%2588%25E0%25A4%25B8%25E0%25A5%2587%2B%25E0%25A4%25A1%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2589%25E0%25A4%25A8%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%25A1%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%2582%2B2

 

6. 6. अब आपका काम हो गया !! Creative commons licences विकल्प पर क्लिक करने के बाद, जो भी image दिखाई देंगी वे कॉपीराइट मुक्त image होंगी जिन्हें आप अपनी वेबसाइट में उपयोग कर सकते हैं और आप इन image को Edit भी कर सकते हैं।

निष्कर्ष : दोस्तों आशा करते हैं कि आप समझ गए होंगे कि Google से कॉपीराइट मुक्त image को कैसे डाउनलोड करें ?  अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर अवश्य करेंl

यह भी पढे :

 

Leave a Comment