Table of Contents
यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाये | youtube par channel kaise banaye
दोस्तो आज हम जानेगे कि यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाये | youtube par channel kaise banaye आज के समय मे शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा, जिसे यूट्यूब के बारे में पता न हो आजकल युवाओ मे यूट्यूब पर अपना चैनल बनाने का भयंकर Craze छाया हुआ है
यूट्यूब पर काफी लोग अच्छी-खासी कमाई भी करते हैं अगर आप भी यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर पैसा कमाना चाहते हो, तो पूरी जानकारी यहां पर उपलब्ध है एक यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं और कैसे उससे कैरियर बनाते हैं यहां हम सब कुछ जानेंगे
यूट्यूब क्या होता है ? ( What is the youtube)
यूट्यूब गूगल द्वारा बनाया गया एक Video सोसिअल Media Platform है जिस पर हर एक मिनट हजारो-लाखों Video Upload किये जाते हैं इसके साथ – साथ यूट्यूब partnership प्रोग्रामके माध्यम से यूट्यूबर को मौका देता है
कि वह यूट्यूब के लिए Video बनायें और उस पर आने वाले Advertisements के द्वारा कमाई करें इसके लिए यूट्यूब यूट्यूबरको यूट्यूबपर चैनल बनाने की सुविधा प्रदान करता है
यूट्यूब चैनल कैसे बनते है ? ( how to create a channel on youtube )
यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको जी-मेल पर Account बनाना बहुत जरूरी होता है एक जी-मेल Account से गूगल की काफी सारी सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है
जिसमें यूट्यूब सर्वप्रथम शामिल है यानी यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास एक जी–मेल id होना अवश्यक होता है i
Purchase Best Bugets Redmi note 10 ( Aqua Green, 6GB RAM , 128GB Storage )
Ø अगर आपके पास जी–मेल id है तब आप बहुत आसानी से यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और यूट्यूब को आप Desktop और Mobile दोनों पर Use कर सकते हैं सबसे पहले अपने Computer या Mobile में www. youtube.com ओपन कीजिए
Ø और इसके बाद अपने जी-मेल Account से लोगिन कीजिए जी-मेल Account से लोगिन करते ही आपको ऊपर दाई तरफ जी-मेल Account पर जो फोटो आपने यूज किया है वह दिखाई देता है जिस पर आपको उस पर क्लिक करना होता है
Ø जहाँ पर आपको एक मैंनु दिखाई देगा वहां माई चैनल या Your Channel का विकल्प होगा उसे select कीजिए
Ø माई Youtube चैनल पर क्लिक करने के बाद एक Dialog बोक्स Open होगा जिसमें Use A Business Or Other Name लिखा होगा इस पर क्लिक कीजिए
Ø यहां पर आपको Product Or Brand, Company Institution Or Organization, Arts, Entertainment Or Sports जैसे कई विकल्प दिखाई देंगे इसमें से कोई भी एक विकल्प अपनी पसंद के अनुसार चयन कर लीजिए
Ø इसके बाद एक और Window ओपन होगी जिसमें यूट्यूब चैनल का नाम या Brand Name Type करना है इसके नीचे आपको Create का Button दिखाई देगा यहां पर अपनी पसंद के अनुसार यूट्यूब चैनल का नाम Type कर दीजिए और Create Button पर क्लिक कर दीजिए
Ø ऐसा करते ही यूट्यूब पर आपका चैनल Create हो जायेगा जहां आपको Creator Studio’s Channel Dashboard दिखाई देने लगेगा
Ø इस Dashboard पर दाई तरफ में ऊपर Your Channel का opetion दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप अपने यूट्यूबर चैनल को Customize कर सकते हैं
Ø वहीं आपको चैनल Art और प्रोफिइल पिक्चर बनाने का आप्शन मिलेगा जिसे लगाकर आप अपने यूट्यूब चैनल को एक प्रोफेश्नल चैनल बना सकते हैं
Ø
कुछ बातो का ध्यान अवश्य रखे (Take care of feb a some things)
Ø चैनल बनाने से पहले पूरी प्लानिंग कर लेना चाहिये कि किस विषय पर चैनल बनाना है और जिस Topic को आप Select करने जा रहे हैं उस Topic पर आप कितने समय तक का video बना सकते हैं
क्या आप उस विषय पर अगले तीन-चार-साल तक बिना रूके Video Upload कर सकते हैं
Ø अपना खुद का ही एक Content यूट्यूब पर Upload करें जिससे आपकी पहचान लोगों में बनेगी ताकि
लोग आपको जानेंगे और आप कापी right Strike और कापी right क्लैम से बचेंगे जिससे आपका चैनल लम्बे समय तक दर्शकों के बीच में अपनी जगह बनाये रख रख पायेंगे
Ø तथा कोशिश करें लगातार Video Upload करते रहें इसके लिए एक निश्चित समय निर्धारित करें जैसे महीने में एक बार, हर रविवार-सोमवार को, हर दूसरे दिन या प्रतिदिन जो भी समय आप निर्धारित करते है
उस समय पर Video जरूर Upload करें जिससे सुब्सक्रावर का रूझान आपके चैनल के प्रति बना रहेगा और सुब्सक्रावर यह भी पता रहेगा कि आप किस दिन या समय Video Upload करते हैं
Ø Video में कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखें पहली Video की Quality और दूसरी Sound Quality यानी आपका Video साफ सुथरा दिखाई देना चाहिए और सुनाई देना चाहिए
Ø Video थम्ब्निल यानी जो पिक्चर आपको या सुब्सक्रावर को यूट्यूब Video पर सबसे पहले दिखाई देती है वह Attractive होनी चाहिये
Ø जिससे यूट्यूब पर यदि कोई भी आपके Video के थम्ब्निल को देखे तो उस पर क्क्लि अवश्य करे
Ø Video का Title छोटा और Attractive बनायें साथ में यह भी दर्शाता हो कि आप Video में क्या दिखाने वाले हैं
Ø Video की Description को कम से कम 250 से 300 शब्दों की लिखें जिसमें Video के बारे में पूरे विस्तार से समझायें कि आपने वीडियो में किन किन बातों को कवर किया है !
Ø Description और Title के अनुसार Tag बनायें जो आपके Video और यूट्यूब चैनल से संबंधित हों Tags में अपने यूट्यूब चैनल का नाम अवश्य शामिल करें
Ø Video की शुरूआत बहुत दमदार तरीके से करें मतलब दर्शकों के मन में Video की शुरूआत के 10 से 15 सेकण्ड के अन्दर जिज्ञासा पैदा करें
कि आप उन्हें क्या दिखान चाहते हैं और यह उनके लिए किस तरह फायदेमंद साबित हो सकती है या ये Video उनको क्यों देखना चाहिए !
Ø क्योकि यूट्यूब चैनल का Intro ही बताता है कि आप किस प्रकार के Videos बनाते हैं या आपके यूट्यूब चैनल की थीम क्या है सुब्स्क्रावर आपके Intro को देखकर ही समझ जाते हैं
कि Video कितना दमदार होगा Intro को Attractive लेकिन काफी छोटा बनायें 4 से 5 Second का Intro काफी होता है इसी से आपके यूट्यूब चैनल की Branding होती है
Ø केवल एक ही विषय को लेकर यूट्यूब चैनल न बनायें इससे कुछ समय बाद आपके पास Topic की कमी हो सकती है और आपको हर बार Video बनाने से पहले सोचना पडेगा
कि अब किस विषय पर क्या Video बनाना है तो विषय को विविध रखें जिससे Video बनाने में प्राब्लम न हो
शुरूआत में जो सब्स्क्रावर आपके यूट्यूब चैनल पर आते हैं वह हमेशा बने रहें इसके लिए आपको सब्स्क्रावर की पसंद को समझना होगा कि उन्होंने आपके यूट्यूब चैनल को क्यों सब्स्क्राव किया है
यदि आप समझ जाते हैं कि आपके यूट्यूब चैनल के सब्स्क्रावर को क्या पसंद है तो आपके यूट्यूब चैनल को Hit होने से कोई नहीं रोक सकता
Ø अपने Video को Social Media Platform के माध्यम से सब्स्क्रावर के बीच तक पहुंचायें जिससे अधिक से अधिक सब्स्क्रावर आपके Video तक पहुंच सके
अपने सब्स्क्रावर के साथ संवाद स्थापित करें उनसे Comment करने के लिए कहें Video को लाइक करने के लिए कहें और चैनल को सब्स्क्राव करने के लिए भी अनुरोध करें
Ø Video के Description में संबंधित Video और पापुलर Video के लिंक जरूर लगायें जिससे दर्शक आपके अधिक से Video तक पहुंच बना पायें
आपके यूट्यूब चैनल के सभी Video को व्यवस्थित करने के लिए Playlist बनायें जिसमें एक जैसे Video की पूरी सीरीज को व्यवस्थित करें
और इसका लिंक भी हर Video की Description में दें साथ ही Video में भी Playlist के बारे में सब्स्क्रावर को सुझाव दें
Ø Video की Description में कम से कम तीन Hashtags का इस्तेमाल करें जिससे आपका Video सर्च में आये
Ø सुब्स्क्रावर की प्रतिक्रिया पर ध्यान दें वह आपसे क्या चाहते हैं यह जानने की कोशिश करें और उसके आधार पर Videos बनायें
Ø जब यूट्यूब चैनल शुरू करें तब पैसे को प्राथमिकता न दें यूट्यूब चैनल की गुणवत्ता पर निर्भर होता है कि आपका चैनल कितना ग्रो करेगा साथ ही दर्शकों के आधार पर ही आपके यूट्यूब चैनल का Hit होना और फ्लाप होना निर्भर करता है
जैसे एक फिल्म निर्माता कभी यह नहीं सोचता कि उसकी फिल्म Hit होगी या फ्लाप होगी वह पूरे लगन के साथ फिल्म बनाता है फिल्म में शामिल सभी कलाकार भी यही चाहते हैं कि फिल्म दर्शकों को पसंद आये लेकिन अंत में दर्शकों का निर्णय ही फिल्म Hit या फ्लाप करता है इसी तरह से यूट्यूब पर ही जब आप Video बनाते हैं
तो पूरे मनो-योग से Video तैयार कीजिये अपना 100% दीजिए अपनी गलतियों से सीख लीजिए, अगर कोई Video या यूट्यूब चैनल नहीं चल रहा है तो उसकी कमियों पर नजर डालिये और दोबार प्रयास करते रहिये
एक दिन ऐसा होगा कि आपका चैनल अवश्य ही Hit हो जायेगा
निष्कर्ष : दोस्तों आशा करते हैं कि आप समझ गए होंगे यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाये ! अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर अवश्य करेंlआशा करता हू कि आप समझ गये होंगे
यह भी पढे :-
- Google से Copyright free image कैसे डाउनलोड करें ?
- आधार पीवीसी कार्ड कैसे ऑर्डर करें
- ब्लॉग क्या है और ब्लॉग कैसे बनाए ?
- Facebook से पैसे कैसे कमाए हिंदी मे
- यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाये ?