ईमेल क्या है और ई मेल का इतिहास है | What is email and email history

Table of Contents

 ईमेल  क्या है और ई मेल का इतिहास  क्या है

दोस्तो आज हम जनेगे कि ईमेल  क्या है और ई मेल का इतिहास  क्या है ईमेल को हम इंटरनेट मेल कहते है या यु कहे कि इंटरनेट द्वारा भेजा जाने वाला मेल ईमेल होता है

सरल शब्दो मे – पहले पुराने समय में जब हमें किसी व्‍यक्ति को कोई सूचना भेजनी होती थी तो हम एक चिठ्ठी के माध्‍यम से सूचना भेजते थे जिसको पहुचने मे काफी समय लगता था और उसका उत्‍तर आने में और भी समय लगता था लेकिन आज-कल उसका पूरा उलट हो गया है यानि आज-कल के समय में ऐसा नहीं है 

आज-कल इंटरनेट के आने से चीजें बदल गई है आज हम किसी भी व्‍यक्ति को कोई भी सूचना बहुत आसानी से कुछ ही देर में भेज सकते है ईमेल के माध्यम से  आप न केवल text भेज सकते हैं , बल्कि बहुत ही आसानी से पिक्चर और वीडियो भी भेज सकते हैं, यह भी कहा जा सकता है कि ईमेल के द्वारा इंटरनेट का उपयोग बहुत बढ़ गया है। आप इससे ई-मेल की लोकप्रियता को समझ सकते हैं। कि पहले लोग किसी व्यक्ति के घर या कार्यालय का पता पूछते थे, लेकिन अब हम ईमेल पता पूछते हैं। Website

ईमेल क्या है और ईमेल का इतिहास :

ईमेल क्या है :- इलेक्ट्रॉनिक मेल को संक्षिप्त रूप में ईमेल कहा जाता है। ईमेल  की शुरुआत 1965 में की गयी थी यह एक इंटरनेट सेवा है। ईमेल को कम्पोस करने,  भेजने, और प्राप्त करने की सुविधा पहले से ही Arpanet से  उपलब्ध हो चुकी थी। Arpanet का पूरा नाम एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी नेटवर्क दुनिया का पहला पैकेट-स्विचिंग नेटवर्क था

जो टीसीपी / आईपी मॉडल का उपयोग करने वाला दुनिया का पहला नेटवर्क था, Arpanet ने ही इंटरनेट की नींव का नेतृत्व किया था और ARPANET की तुलना में अधिक नेटवर्क टीसीपी / आईपी ​​मॉडल को जोड़ने के लिए 1974 में आविष्कार किया गया था  

इलेक्ट्रॉनिक मेल क्या है :          

ईमेल  क्या और ई मेल का इतिहास है ? What is email and email history ?

इलेक्ट्रॉनिक मेल या ईमेल एक इंटरनेट सेवा है। अगर हमरा आपका कोई दोस्त – परिवार, या दूर किसी देश में रहने वाला कोई भी व्यक्ति है, तो आप ईमेल के मध्याम से कुछ ही समय में उन्हें अपना संदेश भेज सकते हैं, यह मेल भी उसी  तरह से काम करता है। जिस तरह से हमारा पोस्ट ऑफिस काम करता है 

ईमेल देखने के लिए आपको अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होती है, जिसके बाद आप ईमेल प्राप्त कर सकते हैं, यदि आप चाहें तो आप ईमेल का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं  तथा प्रेषक और रिसीवर को भेज सकते हैं ।  हमारे पास में एक समान कंप्यूटर होना   

   आवश्यक है,  ईमेल को आप अपने फोन पर अपना भी देख सकते हैं। ईमेल पर आप न केवल टेक्स्ट लिख सकते हैं ! बल्कि आप  पिक्चर और वीडियो भी भेज सकते हैं लेकिन आपको पास ईमेल भेजने के तथा प्राप्त करने के लिये एक ईमेल पते का होना आवश्यक होता है ! एक ईमेल पता के बिना यह सम्भव नही है !

                                        ईमेल एड्रेस क्या होता है :          

ईमेल  क्या और ई मेल का इतिहास है ? What is email and email history ?


ईमेल एड्रेस को ईमेल पते के रूप में भी जाना जाता है। देखने मे कुछ ऐसा लगता है

 जैसे – eagleraj@gmail.com  ईमेल पते को तीन भागों में विभाजित किया गया है।

इसमें :-

1. eagleraj उपयोगकर्ता का नाम है

2. @ एक प्रतीक चिन्ह

3. अंतिम भाग को एक डोमेन कहा जाता है जैसे कि इस ईमेल पता मे gmail.com है।

ईमेल के विभिन्न कार्य

1.      Composition  यहाँ प्रेषक का एक ईमेल है ! लेकिन प्रेषक को ईमेल पता लिखने की जरूरत नही होती स्वत ही आ जाता है  तथा प्राप्तकर्ता के पते को लिखने की आवश्यकता होती है (जिसे मेल भेजा  जाना है)

2.      Transfer या भेजना  इसका मुख्य उद्देश्य ईमेल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजना होता है। जिसे भेजने के लिये किसी माध्यम की आवश्यकता होती है जो किसी ईमेल सर्विस प्रावाइडर द्वारा भेजा जाता है । इसके लिये  सेंडर या रिसीवर को कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है

3.      Reporting या सूचनाइसका उद्देश्य ईमेल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने की जनकारी देना होता है। इसके लिए ईमेल सर्विस प्रोवाइडर द्वारा स्वत ही कर दिया जाता है !

4.      Displaying या प्रदर्शित करना – Displaying या प्रदर्शित करने का अर्थ है कि ईमेल को कम्प्युटर मॉनीटर पर प्रदर्शित करना, रिसीवर को देखने से पहले या बाद में इस ईमेल को डिलीट कर सकता है और अगर चाहे तो सेव करके रख सकता है।

 

ईमेल  क्या और ई मेल का इतिहास है ? What is email and email history ?

5.      Inbox : इनबॉक्सइसमे आने वाले सभी ईमेल होते है और इसके लिए ईमेल सर्विस प्रोवाइडर द्वारा प्रादान किया जाता है

6.      Outbox आउटबॉक्स आउटबॉक्स में आपके द्वारा भेजे या फोर्वर्ड किये गए सभी मेल होते हैं, यह सभी आउटबॉक्स मे होते है।

7.      Replay जब हमारे पास किसी के द्वारा ईमेल आता है और अगर हमे उसका रिप्लाई या जवाब  चाहते है तो हम बडी आसानी से रिप्लाई पर क्लिक करके रिप्लाई  दे सकते हैं,  इसमें हमे रिसीवर या सेंडर का ई-मेल टाइप करने की आवश्यकता नही होती है !     

8.      फ़ॉरवर्डिंग – अगर किसी ने हमे ईमेल भेजा है और हम उस ईमेल को किसी तीसरे व्यक्ति को भेजना चाहते हैं  तो हमे मेल फ़ॉरवर्ड पर क्लिक करना होगा और रिसीवर की ईमेल आईडी को टाइप करना होगा जिसे हम भेजना चाहते हैं।

ईमेल के लाभ

1.      ईमेल का उपयोग हम किसी दूसरे व्यक्ति से बातचीत का संचार करने के लिये करते है ईमेल के माध्यम से दुनिया के किसी भी व्यक्ति से बातचीत कर सकते है

2.      ईमेल का सबसे बडा फायदा तुरंत जवाव मिलना है पहले हम चिट्ठी के माध्यम से बात करते सूचना देते थे आज हम वही बात बहुत कम समय मे कर सकते है

3.      आज हम बिना किसी कागज पेन पेंसिल के खर्चे के सूचना भेज तथा प्राप्त कर सकते है

4.      ईमेल के द्वारा हम एक साथ कई लोगो को सूचना भेज सकते है

5.      ईमेल के माध्यम से हमे किसी पिक्चर या वीडियो को अटेच करने की सुविधा मिलती है साथ ही उसी मे कोई लिंक भी भेज सकते है

6.      ईमेल बहुत ही सुरक्षित तथा भरोसेमंद भी होता है और हमारे मेल को कोई तीसरा व्यक्ति देख नही सकता है

7.      हमे ईमेल खोने का डर नही रहता है हमारे द्वारा भेजा गया हर ईमेल मेल सर्वर मे एक काफी सेव होती है, जिसे हम आवश्यकता पडने पर कभी भी देख या प्राप्त कर सकते हैं और ईमेल के ओर भी फायदे होते है

 

ईमेल  क्या और ई मेल का इतिहास है ? What is email and email history ?

ईमेल एकाउंट कैसे बनाये ?

 

1.  सबसे पहले हमे ईमेल एकाउंट साइट को खोलना होगा

2.  तथा क्रीएट एकाउंट पर क्लिक् करना होगा

3.  फिर हम आपनी डिटैल भरे जैसे –नाम, जन्म तारीख,  जेंडर, ईमेल नेम तथा पासबर्ड आदि

                                     4.  लास्ट मे i agree पर क्लिक करे

ईमेल और जीमेल के बीच अंतर

आज-कल के समय में ईमेल बहुत महत्वपूर्ण है, हम अधिकतर दस्तावेज ईमेल के माध्यम से भेजते हैं, लेकिन लोग अक्सर ईमेल और जीमेल में भ्रमित होते हैं, आइए आज हम जानते हैं कि ईमेल और जीमेल में क्या अंतर होता है

जीमेल का सर्विस प्रोवाइडर गूगल है एक ईमेल सेवा है जीमेल का पूरा नाम गूगल मेल होता है और यह मुफ़्त है, आप इसका उपयोग किसी को भी ईमेल भेजने के लिए करते हैं। यह गूगल द्वारा ईमेल कि तरह ही एक सेवा है

ईमेल इलेक्ट्रॉनिक मेल का पूरा नाम है। हम ईमेल के माध्यम से किसी को भी मेल भेज सकते हैं, इस मेल को इंटरनेट का उपयोग करके भेजना ईमेल कहलाता है।

ईमेल के प्रकार

      1.      रेडिफ मेल
2.      जीमेल
3.      ईमेल
4.      याहु मेल इत्यादि

Cc और Bcc मे अंतर

Cc का फुल फोर्म कार्बन कापी होता है इसका उपयोग हम किसी वयक्ति से सीधे तौर से जुडे नही होते है पर किसी कारण वश मेल की एक कापी उसे भेजना जरूरी होती है जिसकी जानकारी मेल भेजे गये सभी को होती है

जबकि Bcc का फुल फोर्म ब्लैक कार्बन इसका उपयोग हम किसी को ब्लैक मे मेल की कापी भेजते है जिसकी जानकारी किसी दूसरे को नही होती है

निष्कर्ष : दोस्तों आशा करते हैं कि आप समझ गए होंगे कि ईमेल क्या है और यह कैसे कम करता है ! अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर अवश्य करेंlआशा करता हू कि आप समझ गये होंगे 

यह भी पढे :-

 
 
 
 
 

Leave a Comment